Best Loan Blog

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

Kotak Mojo Platinum Credit Card कैसे ले? Rewards & Benefits

कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा दिए जाने वाली क्रेडिट कार्ड Kotak Mojo Platinum Credit Card का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को बहुत ही बेहतरीन इनामों से भरा हुआ एक्सपीरियंस प्रदान करने का है। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप मौजों पॉइंट्स के रूप में रिवार्ड्स को प्राप्त करते हैं जो आप अलग-अलग कैटिगरीज में रिडीम कर सकते हैं। आपको हर एक ₹100 की खर्च पर एक मौजों पॉइंट दिया जाता है अगर आप इसको ऑफलाइन खर्च करते हैं और वही आप एक्स्ट्रा अंक भी कमा सकते हैं अगर आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन करते हैं। आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से गिफ्ट वाउचर्स भी प्राप्त कर सकते हैं जिनकी कीमत ₹1000 हो सकती है।

तो यह थी कुछ रीवार्ड एंड बेनिफिट्स जो आपको Kotak Mojo Platinum Credit Card में देखने को मिलेगी। आइए हम बात कर लेते हैं आपको इस क्रेडिट कार्ड में कौन-कौन सी फीस एंड चार्जेस लगाए जाएंगे।

Kotak Mojo Platinum Credit Card Rewards & Benefits


यहां पर आपको किसी भी प्रकार का वेलकम बेनिफिट नहीं देखने को मिलता।
आपको यहां पर ₹100 के खर्च पर एक मौजों पॉइंट दिया जाएगा और वही अगर आप इसको ऑनलाइन इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर ₹100 के खर्च पर 2.5 मौजों प्वाइंट्स दिए जाएंगे।
यहां पर आपको इंश्योरेंस बेनिफिट्स के तौर पर 1.25 लाख का इंश्योरेंस कवर मिलता है जो आपको तब सहायता करेगा अगर आप का क्रेडिट कार्ड गायब हो जाता है और उसमें कुछ ट्रांजैक्शन अनजान व्यक्ति के द्वारा करी जा रही है।
तो यह थी कुछ रीवार्ड एंड बेनिफिट्स जो आपको Kotak Mojo Platinum Credit Card में देखने को मिलेगी। आइए हम बात कर लेते हैं आपको इस क्रेडिट कार्ड में कौन-कौन सी फीस एंड चार्जेस लगाए जाएंगे।

Kotak Mojo Platinum Credit Card Fees & Charges

यहां पर आपको ₹1000 की जॉइनिंग फीस लगाई जाती है।
आपको रिनुअल फीस भी ₹1000 की ही देखने को मिलती है।
आपको जॉइनिंग फीस माफ कर दी जाएगी अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के 90 दिन के अंदर ₹30000 खर्च कर देते हैं और आपकी रिनुअल फीस भी माफ कर दी जा सकती है अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से 1 साल में एक लाख से ज्यादा खर्च कर देते हैं।
अगर आपको रीवार्ड प्वाइंट को रिडीम करना चाहते हैं तो आपको कोई भी फीस नहीं लगाई जाएगी।
फॉरेन करेंसी मार्केट के तौर पर आपको 3.5% चार्ज लगाया जाएगा।
मंथली इंटरेस्ट रेट आपको 3.5% का देखने को मिलेगा।
आपको एक परसेंट का फ्यूल सरचार्ज वेइवर देखने को मिलेगा जो आपको ₹500 से ₹3000 की ट्रांजैक्शंस में लगाया जाएगा।
आपको यहां पर कैश निकलवाने पर ₹10000 पर ₹300 चार्ज लगाया जाएगा।
आपको ऐडऑन कार्ड फीस के तौर पर ₹299 देखने को मिल जाएंगे जो कि बाकी क्रेडिट कार्ड में यह फीस नहीं लगाई जाती लेकिन इस क्रेडिट कार्ड में आपको यह चीज लगाई जाएगी।

Kotak Mojo Platinum Credit Card Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
इस क्रेडिट कार्ड को लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
अगर आपको कोटक क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप की एनुअल इनकम ₹400000 से ज्यादा होने चाहिए।

Kotak Mojo Platinum Credit Card 1 बेसिक एंड अफॉर्डेबल क्रेडिट कार्ड है जो बहुत ही ज्यादा इनाम के अंकों के साथ आता है जो आपको आपकी हर प्रकार के खर्च पर देखने को मिलते हैं। यहां पर आपको माइलस्टोन प्रोग्राम के तौर पर गिफ्ट वाउचर्स भी देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप इस क्रेडिट कार्ड में और भी पैसे बचा सकते हैं। और अगर आप कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे हैं जो आपको बहुत ही ज्यादा रिकॉर्ड ऑफर दें ट्रेवल बेनिफिट दें और आपके लिए सेविंग की अपॉर्चुनिटी लेकर आए तो आप Kotak Mojo Platinum Credit Card को चुन सकते हैं।