Faircent Loan App से लोन कैसे ले ? Faircent Loan App Full Review |

दोस्तों आज आप Faircent Loan App के बारे में जानने वाले है। आज हम आपको बताने वाले है Faircent Loan App से लोन कैसे ले सकते है। Faircent Loan App से लोन लेने से आपको कितनी लोन राशि मिलती है। Faircent Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। Faircent Loan App से लोन लेने से आपको लोन के भुगतान के लिए कितना समय दिया जाता है। Faircent Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Faircent Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है। Faircent Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है। Faircent Loan App से लोन लेने से अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। Faircent Loan App से लोन लेने से न्यूनतम लिमिट कितनी मिलती है
Faircent Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है ?
आप भारत के निवासी होने चाहिए। आपके पास आमदनी का स्रोत होना चाहिए। आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आपके पास पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए।Faircent Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करे ?
गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और Faircent Loan App को सर्च करना है। और फिर अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है। इनस्टॉल होने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और साइन अप करना है। फिर आप से कुछ परमिशन माँगी जाएगी तो आपको सारी परमिशन को अल्लोव कर देना है। सभी परमिशन को अल्लोव करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना है। और जब आप मोबाइल नंबर डालते है तो उसके निचे एक सेंड ओटीपी का ऑप्शन होता है तो आपको उस पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल पर एक ओटीपी भेजना है। जब आप ओटीपी सेंड करते है तो इसके कुछ समय बाद आप ने जो मोबाइल नंबर डाला था उस नंबर पर एक ओटीपी मिल जाता है तो आपको उस ओटीपी को एंटर कर देना है और सबमिट कर देना है। जिसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है इसके बाद फिर आपको अपनी कुछ बेसिक सी जानकारी देनी पड़ती है। जिसमे सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट नाम और लास्ट नाम भरना है और फिर कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। फिर आपको अपना जेंडर भरना होगा जिसके लिए आपको दो बॉक्स दिए होंगे आपको मेल और फीमेल नाम से बॉक्स दिए जाएँगे तो आपको इसी के अनुसार अपने जेंडर को सेलेक्ट करना है। और फिर सबमिट कर देना है। और नेक्स्ट पेज को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है और आपका पूरा पता देना होगा। जिसमे आपको अपनी सिटी का नाम और सिटी पिनकोड और साथ में आप जिस एरिया में रहते है उस एरिया का नाम और पिन कोड देना होगा। इसके बाद आपको अपने कुछ कागजात की जानकारी देनी पड़ती है। जिसमे आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और फिर अपने आधार कार्ड की कॉपी डालनी पड़ती है। और फिर एंटर कर देना है। फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर देना होगा और पैन कार्ड नंबर के बाद आपको अपने पैन कार्ड की फोटोकॉपी अपलोड करनी पड़ती है। इसके बाद आपको अपने पहचान पत्र की जानकारी देनी होती है जिसमे आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है। और फिर सबमिट कर देना है। और फिर कंटिन्यू कर देना है। फिर आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होता है जिसमे आपको अलग अलग प्रकार के लोन प्रकार दिए जाते है जिसमे आपको पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, स्टूडेंट लोन जैसे प्रकार दिए जाते है। तो आपको पर्सनल लोन पर क्लिक कर देना है। और कंटिन्यू कर देना है।Faircent Loan App Documents
बैंक अकाउंट,आधार कार्ड,पैन कार्ड,सेल्फी,बैंक स्टेटमेंट,एड्रेस प्रूफ।Faircent Loan App से आपको कितने तक का लोन मिल सकता है ?
Faircent Loan App से आप कम से कम ₹30,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹10,00,000 तक का लोन ले सकते है। आप ज्यादा से ज्यादा लोन राशि लगभग ₹10,00,000 तक की ले सकते है। और कम से कम लोन राशि तक़रीबन ₹30,000 तक की प्राप्त कर सकते है।Faircent Loan App से आपको लोन लेने पर कितना ब्याज लगाया जाता है ?
Faircent Loan App से आप सब को कम से कम 12% की दर से लेकर ज्यादा से ज्यादा 28% की दर से ब्याज लगाया जाता है। आपको यहाँ से कम से कम ब्याज दर 12% की दर से लगाई जाती है। और अधिक से अधिक ब्याज दर लगभग 28% की दर से लगाई जाती है।Faircent Loan App से लोन लेने से आपको कितना समय दिया जाता है ?
Faircent Loan App से आपको लोन लेने पर कम से कम समय 6 महीने से लेकर अधिक से अधिक 36 महीनो तक का समय दिया जाता है। यानि आपको कम से कम समय 6 महीने तक का मिल जाता है। और अधिक से अधिक समय 36 महीनो तक का दिया जाता है।Faircent Loan App से लोन लेने से आपको कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है ?
Faircent Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम प्रोसेसिंग फीस 2.5% से लेकर ज्यादा से ज्यादा 8.5% तक की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है। आपको अधिक से अधिक प्रोसेसिंग फीस 8.5% तक की देनी पड़ती है। और कम से कम प्रोसेसिंग फीस 2.5% तक की लगाई जाती है।आज की इस पोस्ट में आप सब ने Faircent Loan App के बारे में जानकारी मिली है। आज आप ने जाना Faircent Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करे। Faircent Loan App से लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशि दी जाती है। Faircent Loan App से आपको कितने समय के लिए लोन मिलता है। Faircent Loan App से आपको कितना ब्याज लगाया जाता है। Faircent Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है। Faircent Loan App से लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Faircent Loan App से लोन लेने से अधिकतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। Faircent Loan App से लोन लेने से न्यूनतम लोन लिमिट कितनी मिलती है। Faircent Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस दी जाती है। आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है की आपको हमारी आज की ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताना। अगर आपके मन में कोई संदेह बाकि है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। इस एप्लीकेशन के अलावा अन्य लोन एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी आप हमारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। आपका इतना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।